Current Affairs Quiz in Hindi | करंट अफेयर्स क्विज 2023 हिंदी

विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे यूपीएससी, एसएससी, बैंक और अन्य सरकारी परीक्षाओं में Current Affairs Quiz in Hindi का अध्ययन सबसे महत्वपूर्ण है। प्रतियोगी परीक्षाओं में Current Affairs Quiz in Hindi का उद्देश्य सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक विकास के बारे में आपके ज्ञान का आकलन करना है। इस प्रकार नवीनतम करंट अफेयर्स 2023 और दैनिक जीके अपडेट (GK Updates) के साथ आप अपनी परीक्षा की तैयारी को सही दिशा में कर सकते है।

Current Affairs Quiz in Hindi
Current Affairs Quiz in Hindi

Join Our Telegram Group 👉

दैनिक, साप्ताहिक, मासिक और राज्यवार करंट अफेयर्स पर ध्यान केंद्रित करने से आपको सामान्य जागरूकता के लिए प्रभावी रूप से तैयारी करने में मदद मिल सकती है। विभिन्न परीक्षाओं जैसे UPSC, SSC, Banking/IBPS, RAILWAY, NDA, CDS, न्यायपालिका, UPPSC, RPSC, BPSC, MPPSC और अन्य राज्यों की भर्ती परीक्षाओं आदि में राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, खेल, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, बैंकिंग, अर्थव्यवस्था, समझौता, नियुक्तियां, रैंक, रिपोर्ट आदि के प्रश्न पूछे जाते है। अपनी परीक्षा की तैयारी के लिए इन करंट अफेयर्स का अध्ययन बहुत आवश्यक है।

नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से वार्षिक, मासिक, साप्ताहिक और दैनिक करेंट अफेयर्स पीडीएफ़ डाउनलोड करें।

3 March Current Affairs Quiz in Hindi 2023

Q-1- अभी हाल ही में भारत के किस पड़ोसी देश ने सौर ऊर्जा के उपयोग को बढ़ाने के लिए ISA के साथ समझौता किया है ?
(a) बांग्लादेश
(b) श्रीलंका
(c) नेपाल
(b) पाकिस्तान

Q-2- अभी हाल ही में वोडोलैंड अंतर्राष्ट्रीय ज्ञान महोत्सव कहाँ शुरू हुआ हैं?
(a) ओडिशा
(b) असम
(c) मणिपुर
(b) तमिलनाडु

Q-3- वर्ष 2023 हेतु प्रतिष्ठित ‘उस्ताद गुलाब खाँ, अचीवमेंट अवार्ड’ किसे दिया जायेगा ?
(a) ईला अरुण
(b) गफूर खाँ मांगणियार
(c) हंसराज हंस
(b) नाथूलाल सोलंकी

Q-4- हाल ही में भारतीय वायुसेना ने किस देश में शिन्यू मैत्री अभ्यास में भाग लिया है ?
(a) दक्षिण अफ्रीका
(b) जापान
(c) ऑस्ट्रेलिया
(b) मलेशिया

Q-5- अभी हाल ही में किस कम्पनी द्वारा जयपुर में राज्य का पहला ‘व्हीकल स्क्रेपिंग सेंटर’ स्थापित किया गया है ?
(a) ईला अरुण
(b) गफूर खाँ मांगणियार
(c) हंसराज हंस
(b) नाथूलाल सोलंकी

Q-6- वर्ष 2023 हेतु प्रतिष्ठित ‘उस्ताद गुलाब खाँ, अचीवमेंट अवार्ड’ किसे दिया जायेगा ?
(a) हीरो मोटर्स
(b) हुंडई मोटर्स
(c) टाटा मोटर्स
(b) मारुति मोटर्स

Q-7- अभी हाल ही में भारत का पहला एयरकूल्ड कंडेसर चालू किया गया है ?
(a) IOCL
(b) ONGC
(c) NTPC
(d) इनमें से कोई नही

Q-8- अभी हाल ही में किस देश ने BIMSTEC ऊर्जा केन्द्र के शासी बोर्ड की पहली बैठक की मेजबानी की है ?
(a) भारत
(b) नेपाल
(c) पाकिस्तान
(d) जापान

Q-9- हाल ही में कौन सा राज्य भारत का पहला सरकारी मदर मिल्क बैंक (Mother Milk Bank) स्थापित करेगा
(a) गुजरात
(b) उत्तराखंड
(c) हरियाणा
(d) इनमें से कोई नही

Q-10- अभी हाल ही में सबसे बड़ी विदेशी एयरलाइन के रूप में कौन सी एयरलाइन उभरी है?
(a) एमिरेट्स एयरलाइन
(b) थाईलैंड एयरलाइन
(c) सिंगापुर एयरलाइन
(d) इनमें से कोई नही

Q-11- अभी हाल ही में पेप्सी ने किसे अपना नया ब्रांड एम्बेसडर बनाया है ?
(a) रणवीर कपूर
(b) अक्षय कुमार
(c) रणवीर सिंह
(d) इनमें से कोई नही

Q-12- अभी हाल ही में दो दिवसीय बाजरा मोहत्सव का आयोजन कहाँ किया गया है?
(a) भुवनेश्वर
(b) भोपाल
(c) भोजपुर
(d) इनमें से कोई नही

Q-13- अभी हाल ही में NASA ने किस महिला को पहली बार एजेंसी की विज्ञान प्रमुख के रूप में नियक्त किया है ?
(a) निकोला फॉक्स
(b) कोजी सातो
(c) अप्सरा अय्यर
(d) इनमें से कोई नही

Q-14- हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने किस राज्य में ‘शिवमोगा हवाई अड्डे का उद्घाटन किया है ?
(a) केरल
(b) कर्नाटक
(c) आंध्र प्रदेश
(d) उत्तर प्रदेश

Q-15- हाल ही में किस मोबाइल कम्पनी ने अपना logo change किया है ?
(a) Oppo
(b) Samsung
(c) Nokia
(d) Vivo

2 March Current Affairs Quiz in Hindi 2023

Q-1- हाल ही में GSM एसोसिएशन द्वारा किस देश को “गवर्नमेंट लीडरशिप अवार्ड” 2023 से सम्मानित किया गया है?
(a) चीन
(b) भारत
(c) नेपाल
(b) पाकिस्तान

C- भारत

Q-2- हाल ही में गोदरेज इंडस्ट्रीज ने अपने रसायन व्यवसाय के CEO के रूप में किसे नियुक्त किया है ?
(a) राजेश राय
(b) विनय गर्ग
(c) विशाल शर्मा
(b) इनमें से कोई नही

(c) विशाल शर्मा

Q-3- हाल ही में किसने चंद्रमा मिशन के लिए अपने राकेट के क्रायोजनिक इंजन का सफल परीक्षण किया है ?
(a) NASA
(b) ISRO
(c) CNSA
(b) इनमें से कोई नही

(b) ISRO

Q-4- हाल ही में एंटी करप्शन वर्किंग ग्रुप ( Anti Curruption Working Group ) की G-20 बैठक कहाँ शुरू हुई?
(a) लखनऊ
(b) दिल्ली
(c) गुरुग्राम
(b) सीतापुर

(c) गुरुग्राम

Q-5- हाल ही में किस देश ने छठी बार /महिला टी 20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता है ?
(a) न्यूजीलैंड
(b) ऑस्ट्रेलिया
(c) दक्षिण अफ्रीका
(b) भारत

(b) ऑस्ट्रेलिया

Q-6- हाल ही में US Covid Vaccine का सबसे बड़ा प्राप्तकर्ता देश को सा है ?
(a) नेपाल
(b) भूटान
(c) बांग्लादेश
(b) इनमें से कोई नही

(c) बांग्लादेश

Q-7- हाल ही में Bharat Pay के सह-संस्थापक ने अपने पद से इस्तीफा दिया है, उनका नाम क्या है ?
(a) अशनीर ग्रोवर
(b) अनिरुद्ध सूरी
(c) संदीप बख्शी
(b) इनमें से कोई नही

(a) अशनीर ग्रोवर

Q-8- हाल ही में इंडस्ट्री कनेक्ट 2022 का उद्घाटन किसने किया ?
(a) राजनाथ सिंह
(b) डॉ0 मनसुख मंडाविया
(c) नितिन गडकरी
(b) इनमें से कोई नही

(b) डॉ0 मनसुख मंडाविया

Q-9- हाल ही में बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने “प्रोजेक्ट बैंक सखी” कहाँ पर लॉन्च किया है ?
(a) केरल
(b) ओडिशा
(c) कर्नाटक
(b) इनमें से कोई नही

(b) ओडिशा

Q-10- हाल ही में ‘बोला टिनुबु’ किस देश के नए राष्ट्रपति बने हैं ?
(a) सूडान
(b) मोरक्को
(c) नाइजीरिया
(b) कांगो

C- नाइजीरिया

Q-11- दूसरे G-20 कार्यक्रम का आयोजन कहाँ किया जा रहा है ?
(a) अगरतला
(b) दिसपुर
(c) आइजॉल
(b) कोलकाता

C- आइजॉल

Q-12- सिक्के किसके द्वारा जारी किये जाते हैं?
(a) वित्त मंत्रालय
(b) RBI
(c) आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति
(b) इनमें से कोई नही

B- RBI

Download Current Affairs Quiz in Hindi pdf –

Current Affairs Quiz in Hindi Video – Must Watch

Leave a Comment