PET EXAM ALL DETAILS in Hindi

PET EXAM ALL DETAILS in Hindi

PET क्या है ? | PET EXAM ALL DETAILS IN Hindi | – उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित UPSSSC के PET exam की सम्पूर्ण जानकारी यहाँ पर दी जा रही है ।

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा ग्रुप बी और सी के पदों पर भर्ती के लिए एक ही प्रारंभिक परीक्षा PET आयोजित की जाती हैं। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा preliminary Eligibility test (PET) आयोजित की जाती है। यह परीक्षा राज्य स्तर पर आयोजित होती है। जो भी अभ्यार्थी पीईटी परीक्षा में शामिल होना चाहते है। उन्हें इस परीक्षा से जुडी सभी तरह की जानकारी प्राप्त करने की जरुरत है।

PET EXAM ALL DETAILS in Hindi
PET EXAM ALL DETAILS in Hindi

PET ग्रुप बी और सी पदों के लिए अनिवार्य कर दी गयी है। अर्थात अगर आप PET EXAM परीक्षा को पास नहीं करते है। तो आप Mains Exam में शामिल नहीं हो पाएंगे। इसीलिए इस आर्टिकल में हमने PET से जुडी सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की है।


PET EXAM क्या है?। PET EXAM ALL DETAILS in हिन्दी

वर्तमान के समय में सरकारी नौकरी के लिए तैयारी करने वाले युवकों की संख्या काफी अधिक है। इसीलिए किसी भी exam में competition काफी बढ़ गया है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित UPSSSC की परीक्षाओं के लिए PET Exam की शुरुआत की गई। जिसमें ग्रुप बी और सी(Group B & C) के सभी पदों के लिए प्रारंभिक परीक्षा को एक कर दिया गया है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको पीईटी परीक्षा से जुडी कुछ जानकारी प्रदान कर रहे है।

PET क्या है? – What is UPSSSC PET EXAM

PET Means Preliminary Examination Test जिसे प्रारम्भिक पात्रता परीक्षा भी कहते हैं। यह परीक्षा UPSSSC यानि Uttar Pradesh Subordinate Services Selection Commission द्वारा आयोजित की जाती हैं । आयोग द्वारा ग्रुप बी और सी के विभिन्न पदों के लिये PET की परीक्षा आयोजित की जाती है जिसमे सफल होने वाले अभ्यर्थी ही इन पदों यानि यूपी असिस्टेंट स्टेटिस्टिकल ऑफिसर, यूपी राजस्व लेखपाल, यूपी चकबंदी लेखपाल भर्ती आदि पदों के लिए आयोजित मुख्य परीक्षा में सीधे सम्मिलित हो सकते है।

PET परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को आयोग द्वारा आयोजित ग्रुप बी और सी के विभिन्न पदों की लिए दोबारा आवेदन करने की जरुरत नही होती है अतः वे सीधे ही मुख्य परीक्षा में सम्मिलित हो सकते है। PET EXAM में सफल होने वाले अभ्यर्थी पूरे एक वर्ष तक किसी भी पद के लिए आवेदन कर सकते है। उन्हें बार बार प्रारम्भिक परीक्षा देने की जरूरत नही होती है।

PET Exam पास करने के बाद अभ्यर्थियों को केवल मुख्य परीक्षा/शारीरिक परीक्षण/टाइपिंग या कौशल परीक्षा (जो भी लागू हो) के लिए उपस्थित होना होता है। अगर आपका PET Exam में अच्छा Score है तो आपको सरकारी नौकरी नौकरी मिलने की सम्भावना संभावना बढ़ जाती है। PET EXAM Certificate की वैधता एक वर्ष है।

PET EXAM SYLLABUS – PET EXAM ALL DETAILS IN हिन्दी

PET EXAM ALL DETAILS in हिन्दी- Exam Pattern

UPSSSC PET EXAM Syllabus – आइए परीक्षा पैटर्न और PET EXAM में अंको का विवरण किस प्रकार है नीचे इसकी जानकारी दी जा रही है —

UP PET एक वस्तुनिष्ठ आधारित लिखित परीक्षा होगी। UPSSSC PET की परीक्षा में कुल 15 सेक्शन होंगे। इन सभी वर्गों के लिए कुल अंक 100 हैं और परीक्षा की कुल अवधि 02 घंटे (120 मिनट) है।

UPSSSC PET का खंडवार अंक वितरण और प्रत्येक खंड के प्रश्न संख्या नीचे दी गई तालिका में हैं।

विषयप्रश्नअंक
1भारतीय इतिहास55
2भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन55
3भूगोल55
4भारतीय अर्थव्यवस्था55
5भारतीय संविधान एवं लोक प्रशासन55
6सामान्य विज्ञान55
7सामान्य हिन्दी55
8प्रारम्भिक अंकगणित55
9सामान्य अंग्रेजी55
10तर्क एवं तर्कशक्ति55
11समसामयिकी1010
12सामान्य जागरूकता1010
13अपठित हिन्दी गद्यांश का विवेचन एवं विश्लेषण1010
14ग्राफ की व्याख्या एवं विश्लेषण1010
15तालिका की व्याख्या एवं विश्लेषण1010
  1. UPSSSC PET परीक्षा बहुविकल्पीय वस्तुनिष्ठ प्रकार की होगी।
  2. परीक्षा की अवधि 2 घंटे (120 मिनट) है।
  3. परीक्षा में कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे।
  4. प्रश्नपत्र 100 अंकों का होगा।
  5. पीईटी परीक्षा के प्रश्न हाई स्कूल स्तर के होंगे।
  6. 1/4 [25%] नकारात्मक अंकन होगा

Important Link –

Official Websitehttp://upsssc.gov.in/
Download Call Letterhttp://upsssc.gov.in/Online_App/AdmitCard.aspx?ID=P
Download Syllabus
Applicant Dashboardhttp://upsssc.gov.in/Interface/Pet_Applicant_Login.aspx?XypFBQE4iV1c253zIzQf/1bfpwtafzhKkoX7oscb7lw=

Leave a Comment