TET CTET Pedagogy Questions

TET CTET Pedagogy Questions शिक्षण परीक्षाओं को पास करने के लिए मुख्य विषय है। CTET परीक्षा प्रमुख शिक्षण परीक्षा है। एक सेकंड बर्बाद किए बिना परीक्षा की तैयारी शुरू करनी चाहिए। Child Development & Pedagogy दोनों पेपर्स यानी सीटीईटी पेपर 1 और सीटीईटी पेपर 2 में आता है। Pedagogyका अध्ययन TET CTET परीक्षा (केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षण) के सबसे महत्वपूर्ण है, यहां हमने कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न दे रहे हैं, जो आगामी TET CTET में पूछे जाने की उम्मीद है।

TET CTET Pedagogy Questions- Child Development

1- कोह्रबर्ग के अनुसार सही और गलत प्रश्न के बारे में निर्णय लेने में शामिल चिन्तन-प्रक्रिया को कहा जाता है-
(a) सहयोग की नैतिकता
(b) नैतिक यथार्थवाद
(c) नैतिक दुविधा
(d) नैतिक तर्कणा

(c) नैतिक दुविधा

2- सतत् एवं व्यापक मूल्यांकन के अन्तर्गत वाक्यांश ‘व्यापक मूल्यांकन’ इंगित करता है-
(a) समस्त पाठ्यक्रम का मूल्यांकन
(b) सभी विषयों का मूल्यांकन
(c) संज्ञानात्मक क्षेत्र, भावनात्मक क्षेत्र एवं मनोगत्यात्मक क्षेत्र का, मूल्यांकन-
(d) संज्ञानात्मक क्षेत्र का मूल्यांकन

(c) संज्ञानात्मक क्षेत्र, भावनात्मक क्षेत्र एवं मनोगत्यात्मक क्षेत्र का, मूल्यांकन

3- विद्यार्थी द्वारा गणित की कक्षा में सीखी गई अवधारणा का उपयोग भूगोल की कक्षा में किया जाता है। यह उदाहरण है-
(a) सकारात्मक अन्तरण का-
(b) नकारात्मक अन्तरण का
(c) शून्य अन्तरण का
(d) इनमें से कोई नहीं

(a) सकारात्मक अन्तरण का

4- किशोरों के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सर्वाधिक उचित है?
(a) चिन्तन का मूर्त क्रियाओं में प्रदर्शित होना
(b) बुद्धि लब्धांक में अकस्मात् वृद्धि
(c) संवेगात्मक प्रोत्थान की घटना बढ़ जाती है-
(d) पढ़ाई के प्रति लापरवाह रवैया

(c) संवेगात्मक प्रोत्थान की घटना बढ़ जाती है

5- व्यक्तित्व विकास से एक महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह करता है।
(a) आनुवंशिकता और वातावरण का मिश्रण
(b) परीक्षाओं की संख्या-
(c) आनुवंशिकता
(d) वातावरण

(b) परीक्षाओं की संख्या

6- शिक्षक की सबसे मुख्य जिम्मेदारी है-
(a) कठोर अनुशासन बनाए रखना
(b) विद्यार्थियों की विभिन्न अधिगम शैलियों के अनुसार खीखने के मौके उपलब्ध कराना-
(c) पाठ-योजना तैयार करना और उसके अनुसार पढ़ाना
(d) यथासम्भव क्रिया-कलापों का आयोजन करना

(b) विद्यार्थियों की विभिन्न अधिगम शैलियों के अनुसार खीखने के मौके उपलब्ध कराना

7- “विचार न केवल भाषा को निर्धारित करते हैं बल्कि उसे आगे भी बढ़ाते हैं । ” यह विचार.
(a) वाइगोत्स्की
(b) पावलॉव
(c) जीन पियाजे-
(d) कोहबर्ग

(c) जीन पियाजे

8- कक्षा में प्रभावी अनुशासन बनाए रखने के लिए शिक्षक को चाहिए कि वह-
(a) विद्यार्थी जो करना चाहते हैं करने दें।
(b) विद्यार्थियों से कड़ाई से व्यवहार करें
(c) विद्यार्थियों को कुछ समस्या हल करने के लिए दें-
(d) (b) और (c)

(c) विद्यार्थियों को कुछ समस्या हल करने के लिए दें

9- सामान्य विद्यार्थियों के साथ यदि आपको एक नेत्र बाधित विद्यार्थी को पढ़ाने का अवसर प्राप्त हो, तब आप उससे कक्षा में किस प्रकार का व्यवहार करना चाहेंगे?
(a) उस पर अतिरिक्त ध्यान नहीं देंगे, क्योंकि इससे अधिकांश विद्यार्थियों की पढ़ाई में बाधा पहुंचती है
(b) कक्षा में उसके साथ सहानुभूतिपूर्ण व्यवहार करेंगे
(c) आप सोचेंगे कि अन्धापन उसकी नियति ही थी और कुछ नहीं कर सकते
(d) आगे वाली पंक्ति में उसके बैठने की व्यवस्था करेंगे और उसकी सुविधा के अनुसार गति से उसको पढ़ाएंगे द्वारा रखा गया।-

(d) आगे वाली पंक्ति में उसके बैठने की व्यवस्था करेंगे और उसकी सुविधा के अनुसार गति से उसको पढ़ाएंगे द्वारा रखा गया।

10- विकास पर आनुवंशिकता के प्रभाव की सीमा का सबसे अच्छा वर्णन निम्नलिखित में से किसके द्वारा होता है?
(a) आनुवंशिकता निर्धारित करती है कि कोई कितना विकसित होगा
(b) आनुवंशिकता निर्धारित करती है कि किसी को कितना विकसित कियासकता है-
(c) (a) और (b) दोनों
(d) या तो (a) या (b)

(b) आनुवंशिकता निर्धारित करती है कि किसी को कितना विकसित कियासकता है

11- “यदि आप बच्चों को सिखाना चाहते हो, तो बच्चों से सीखिए ” यह इशारा करता है-
(a) अध्यापक केन्द्रित शिक्षा की ओर
(b) बाल केन्द्रित शिक्षा की ओर-
(c) मूल्यांकन केन्द्रित शिक्षा की ओर
(d) परीक्षा केन्द्रित शिक्षा की ओर

(b) बाल केन्द्रित शिक्षा की ओर

12- उच्च प्राथमिक स्तर पर-
(a) शैक्षिक एवं करियर निर्देशन की आवश्यकता है
(b) शैक्षिक, करियर एवं वैयक्तिक निर्देशन की आवश्यकता है-
(c) केवल करियर निर्देशन की आवश्यकता है
(d) केवल शैक्षिक निर्देशन की आवश्यकता है

(b) शैक्षिक, करियर एवं वैयक्तिक निर्देशन की आवश्यकता है

13- बच्चों में नैतिक मूल्यों को विकसित करने का सर्वाधिक उचित तरीका है-
(a) प्रातःकालीन सभा में बच्चों को नैतिक उपदेश देना
(b) विद्यार्थियों के सामने एक परिस्थिति रखना और उस पर निर्णय लेने के लिए कहना
(c) शिक्षकों एवं बड़ों द्वारा नैतिक मूल्यों को प्रदर्शित करना-
(d) विद्यार्थियों को नैतिकता और अनैतिकता के बीच अन्तर करना सिखाना

(c) शिक्षकों एवं बड़ों द्वारा नैतिक मूल्यों को प्रदर्शित करना

14- कक्षा में पांच शारीरिक विकलांग बच्चे हैं। खेल के कालांश में उन्हें-
(a) एक कोने में बैठाना चाहिए ताकि वे खेल का आनन्द ले सकें
(b) अन्य बच्चों के साथ उचित खेलों में हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए-
(c) केवल आन्तरिक खेलों में हिस्सा लेने की अनुमति देनी चाहिए
(d) कक्षा के सभी विद्यार्थियों के साथ खेलने के लिए जोर डालना चाहिए

(b) अन्य बच्चों के साथ उचित खेलों में हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए

15- जीन पियाजे के अनुसार अनुकूलन ……………………..द्वारा होता है।
(a) आत्मसात्करण
(b) व्यवस्थापन
(c) अनुभव
(d) आत्मसात्करण तथा व्यवस्थापन-

(d) आत्मसात्करण तथा व्यवस्थापन

16- सृजनवाद में-
(a) बच्चे सीखने की प्रक्रिया रूप से प्रतिभाग करते हैं
(b) शिक्षा शिक्षक केन्द्रित होती है
(c) शिक्षा बाल केन्द्रित होती है-
(d) शिक्षा व्यवहारवादी होती है

(c) शिक्षा बाल केन्द्रित होती है

17- बच्चों में अच्छे चरित्र के निर्माण के लिए-
(a) पाठ्य पुस्तकों में चरित्र निर्माण सम्बन्धी पाठ होने चाहिए
(b) चरित्र निर्माण के लए व्याख्यान दिए जाने चाहिए
(c) कक्षा-कक्ष गतिविधि इस प्रकार से हो कि बच्चों को चरित्र निर्माण में सहायता मिल सके-
(d) महापुरुषों की जीवनी बच्चों को पढ़ाई जानी चाहिए

(c) कक्षा-कक्ष गतिविधि इस प्रकार से हो कि बच्चों को चरित्र निर्माण में सहायता मिल सके

18- निम्नलिखित में से कौन-सी परिस्थिति में बच्चे का संवेगात्मक एवं सामाजिक विकास अच्छे से होगा?
(a) जब बच्चे को महत्त्वपूर्ण माना जाए तथा उसकी भावनाओं का सम्मान किया जाए
(b) जब बच्चे को अधिक-से-अधिक पढ़ने को कहा जाए-
(c) जब बच्चे के कक्षा में अच्छे अंक आएं
(d) जब बच्चे को उसके बौद्धिक स्तर के अनुसार पढ़ाया जाए

(b) जब बच्चे को अधिक-से-अधिक पढ़ने को कहा जाए

19- निम्न में से कौन-सी परिस्थिति सृजनात्मकता को बढ़ाने में सहायक होगी?
(a) सीखने हेतु सीमित अवसर हों
(b) बच्चों को उत्तर याद करने के लिए कहा जाए
(c) किसी समस्या का समाधान बता दिया जाए
(d) जब बच्चों को स्वयं करके सीखने के लिए अधिक-से-अधिक अवसर दिए जाएं-

(d) जब बच्चों को स्वयं करके सीखने के लिए अधिक-से-अधिक अवसर दिए जाएं

20- गतिविधि आधारित शिक्षण…………………………….. पर बल देता है।
(a) सभी विद्यार्थियों की सक्रिय भागीदारी-
(b) निश्चित अवधि में गतिविधि पूरा करने
(c) खेलने
(d) अनुशासित कक्षा

(a) सभी विद्यार्थियों की सक्रिय भागीदारी

21- परामर्श में सम्मिलित नहीं है-
(a) बच्चे को धैर्यपूर्वक सुनना
(b) बच्चे से मित्रतापूर्वक बातचीत करना-
(c) बच्चे के दृष्टिकोण को समझाना
(d) बच्चे को अनुशासन में रखना

(b) बच्चे से मित्रतापूर्वक बातचीत करना

22- राज्य स्तर पर कक्षा I से VIII तक की पाठ्यचर्या का निर्माण करती है-
(a) एस सी ई आर टी – SCERT-
(b) एन सी ई आर टी NCERT
(c) एन सी टी ई NCTE
(d) सीमेट

(a) एस सी ई आर टी – SCERT

23- मध्याह्न भोजन के दौरान उच्च जाति के विद्यार्थी निम्न जाति के विद्यार्थियों के साथ एक पंक्ति में भोजन करने से इनकार करते हैं।
आप क्या करेंगे?
(a) आप पृथक् बैठक व्यवस्था करने हेतु सहमत हो जाएंगे
(b) आप उच्चाधिकारियों से निर्देशन प्राप्त करेंगे
(c) आप विद्यार्थियों को एकसाथ बैठकर भोजन करने के लिए सहमत कर लेंगे-
(d) आप विद्यालय में मध्याह्न भोजन पकाना बन्द कर देंगे।

(c) आप विद्यार्थियों को एकसाथ बैठकर भोजन करने के लिए सहमत कर लेंगे

24- विज्ञान में मोनिका की सम्प्राप्ति अच्छी है, किन्तु गणित में खराब है। इसका प्रमुख सम्भाव्य कारण हो सकता है-
(a) बालिकाएं प्राय: गणित में कमजोर होती है
(b) मोनिका के माता-पिता अशिक्षित हैं
(c) गणित शिक्षण प्रभावी नहीं है-
(d) गणित कठिन विषय है

(c) गणित शिक्षण प्रभावी नहीं है

25- एक शिक्षक की नियुक्ति सुदूर गांव में की जाती है, जहां पर ग्रामवासी अशिक्षित हैं तथा विद्यालय भवन एवं पेयजल का भी
अभाव है। गांव में कार्य करने में सबसे बड़ी बाधा है-
(a) विद्यालय भवन का अभाव
(b) अशिक्षित माता-पिता
(c) समस्या समाधान हेतु प्रेरणा का अभाव-
(d) पेयजल सुविधा का अभाव

(c) समस्या समाधान हेतु प्रेरणा का अभाव

26- अधिकतम प्रबलनकारी प्रभाव के लिए दिया गया रिवार्ड होना चाहिए- (a) उत्तर प्राप्त होने के तुरन्त बाद-
(b) उत्तर प्राप्त होने के ठीक पहले
(c) उत्तर देने के साथ-साथ उसी क्षण
(d) उत्तर देने के बाद पर्याप्त विलम्ब के पश्चात्

(a) उत्तर प्राप्त होने के तुरन्त बाद

27- नया प्रगतिशील शिक्षाशास्त्र प्रदर्शित करता है-
(a) अधिगम में निर्धारण
(b) अधिगम का निर्धारण
(c) अधिगम के लिए निर्धारण-
(d) अधिगम के साथ-साथ निर्धारण

(c) अधिगम के लिए निर्धारण

28- पांचवीं कक्षा से ऊपर के विद्यार्थियों द्वारा की गई त्रुटि को. का संकेत माना जाना चाहिए।
(a) उनकी अधिगम कुशलता में कमी
(b) उनका अधिगम रचना-
(c) उनकी अधिगम अक्षमताएं
(d) अधिगम के प्रति उनकी अबोधता

(b) उनका अधिगम रचना

29- विज्ञान एवं कला प्रदर्शनियां, संगीत एवं नृत्य प्रस्तुतियां तथा विद्यालय – पत्रिका निकालना, के लिए है।
(a) विभिन्न व्यवसायों के लिए विद्यार्थियों को प्रशिक्षित करने
(b) विद्यालय का नाम रोशन करने
(c) अभिभावकों को सन्तुष्ट करने
(d) शिक्षार्थियों को सृजनात्मक मार्ग उपलब्ध कराने-

(d) शिक्षार्थियों को सृजनात्मक मार्ग उपलब्ध कराने

30- समावेशी शिक्षा उस विद्यालयी शिक्षा व्यवस्था की ओर संकेत करती है-
(a) जो केवल बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर बल देती है
(b) जो सभी निर्योग्य बच्चों को शामिल करती है
(c) जो उनकी शारीरिक, बौद्धिक, सामाजिक, भाषिक या अन्य विभिन्न योग्यता स्थितियों को ध्यान में रखे बगैर सभी बच्चों को शामिल करती है-
(d) जो विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को विशिष्ट विद्यालयों के माध्यम से शिक्षा देने को प्रोत्साहित करती है

(c) जो उनकी शारीरिक, बौद्धिक, सामाजिक, भाषिक या अन्य विभिन्न योग्यता स्थितियों को ध्यान में रखे बगैर सभी बच्चों को शामिल करती है

अन्य पढ़े – Current Affairs Quiz in Hindi

Leave a Comment